बक्सर, जनवरी 20 -- पेज चार के लिए ---- बोले मृणाल महात्मा गांधी के नाम और उनके विचारों के साथ छेड़छाड़ हो रहा गरीब मजदूरों को नुकसान और बड़े उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के मनरेगा संग्राम अभियान के तहत मंगलवार को पार्टी की ब्रह्मपुर प्रखंड इकाई की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रघुनाथपुर गांव से हुई, जिसमें काफी संख्या में मनरेगा मजदूरों, महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लिया। सबों ने अपनी-अपनी समस्याएं और विचार खुलकर रखे। इस दौरान पार्टी के जिला प्रभारी मृणाल अनामय ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी के नाम और उनके विचारों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मनरेगा का मूल स्वरूप बदल दिया गया है। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है, जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं...