रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ममता रानी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को बेहद निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार देश के महापुरुषों का अपमान कर रही है और जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता रानी ने कहा कि महात्मा गांधी का देश की आजादी में योगदान और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई और अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया, लेकिन आज भाजपा अपने निहित स्वार्थों के चलते मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना से उनका नाम हटाकर उनका अपमान करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है और वह के...