देवरिया, नवम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत आने वाले मनरेगा श्रमिकों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण के लिए जनपद के सभी ब्लॉकों में ब्लॉकवार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। आज से कैंप का आयोजन शुरू होगा। उन्होंने बताया है कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी मनरेगा श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाना है, ताकि वे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही जो श्रमिक पहले से पंजीकृत हैं, उन्हें नवीनीकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लॉकवार कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनमें सहज जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर श्रमि...