कौशाम्बी, जनवरी 10 -- जिले की नगर पंचायतों व नगर पालिकों में शामिल हो चुकी ग्राम पंचायतों के नाम जल्द ही मनरेगा वेबसाइट से हटा दिए जाएंगे। इसे लेकर आयुक्त ग्राम्य विकास ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वय/मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में आयुक्त ग्राम्य विकास ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कार्य कराते हुए अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इस बावत पूर्व में निर्देश दिए गए थे कि जो ग्राम पंचायतें नगर पंचायत अथवा पालिका में शामिल हो चुकी हैं उनके नाम मनरेगा वेबसाइट से हटवाया जाय। इतना ही नहीं इस आशय का प्रमाण पत्र भेजा जाय कि सम्बंधित ग्राम पंचायातों समस्त स्वीकृत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और उनका शतप्रतिशत भुगतान किया जा चुका है और सृजित सम्पत्तियों क...