गढ़वा, सितम्बर 25 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। आवास निर्माण के संवेदक के द्वारा प्रखंड परिसर में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन कूप का अस्तित्व को मिटा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड परिसर में मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण योजना के लिए कूप निर्माण कार्य की वित्तीय वर्ष 2021- 22 में स्वीकृति मिली थी। कूप निर्माण के लिए योजना के लाभुक के द्वारा 64 हजार 890 रुपये तीन किस्तों में निकासी की जा चुकी है। प्रखंड पदाधिकारी और कर्मियों के लिए बनाये गए आवास के संवेदक ने कूप को भरकर उसका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया। कूप निर्माण के लाभुक ने बताया कि आवास निर्माण के दौरान संवेदक ने ही कूप को भरवा दिया था। उसकी सूचना उन्होंने रोजगार सेवक और बीडीओ को जानकारी भी दी थी। तत्कालीन रोजगार सेवक धर्मराज सिंह ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने लिखित शिकायत बीडी...