रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर मनरेगा योजना में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में एक समय में 20 निर्माण कार्यों की सीमा तय है, जबकि पहले व्यक्तिगत और आजीविका कार्यों में छूट दी गई थी। अब यह छूट समाप्त होने से लाभार्थियों को परेशानी हो रही है। प्रधानों ने पुरानी तरह छूट बहाल करने, निर्माण सामग्री भुगतान हेतु धनराशि जारी करने और पोर्टल की तकनीकी दिक्कतें दूर करने की मांग की। साथ ही आपदा प्रभावित गरीब परिवारों को मनरेगा में 150 दिन रोजगार देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...