औरंगाबाद, जनवरी 11 -- औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा रविवार को मनरेगा बचाओ संघर्ष के तहत एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन का आयोजन सत्येंद्र नारायण सिन्हा स्मृति भवन के समीप हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की। उपवास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के पूर्व विधायक आनंद शंकर सिंह उपस्थित रहे। पूर्व विधायक ने कहा कि मोदी सरकार महात्मा गांधी के विचारों और उनके नाम को समाप्त करने की साजिश कर रही है। जो नयी योजना लाई जा रही है, उससे बिहार सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ने जा रहा है। इसके कारण यह योजना बिहार में समाप्त हो जाएगी तथा पुनः बिहार के युवा पलायन को मजबूर होंगे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा मनरेगा को समाप्त करने की साजिश रची गई है। केंद्र के द्वारा मनरेगा में 90...