बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय की अंचल परिषद की बैठक कमली महतो स्मारक भवन रजौरा में की गई। अध्यक्षता कामरेड शंभू राय ने की। अंचल प्रभारी अनिल कुमार अंजान ने कहा कि मनरेगा योजना का न सिर्फ नाम बदल गया है बल्कि केंद्र सरकार अपना अनुपात राशि घटाकर स्पष्ट कर दिया है कि वह इस योजना को भी समाप्त करना चाह रही है। 12 फरवरी को श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का समर्थन करते हुए इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में जंगली जानवर नीलगाय के द्वारा बिनोदपुर, पचंबा, अमरौर सहित अन्य जगहों पर भी खेत में लगी फसल का व्यापक नुकसान पहुंचाने पर चिंता व्यक्त की गई। जिलाधिकारी एवं वन विभाग के पदाधिकारी से फसल की सुरक्षा में शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई । पार्टी सदस्यता नव...