कटिहार, दिसम्बर 20 -- बरारी, संवाद सूत्र। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) को खत्म किए जाने और उसके नाम में बदलाव के विरोध में जन जागरण शक्ति संगठन एवं मनरेगा संघर्ष मोर्चा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सिक्कट पंचायत से रैली निकालकर बरारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली के बाद मनरेगा कार्यालय के समक्ष कांग्रेस नेता तौकिर आलम के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया तथा एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मजदूर उपस्थित रहे। धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसदीय नियमों और लोकतांत्रिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए आनन-फानन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर "विकसित भारत गारंटी रोजगार" कर दिया है, जिसका वे पुरजोर...