देहरादून, दिसम्बर 29 -- विकासनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकास नगर द्वारा में बाजार विकास नगर तिलक भवन में सांकेतिक धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्रि नव प्रभात ने कहा की सरकार के पास अपनी कोई भी योजना नहीं है वह पुरानी योजनाओं के नाम ही बदलने का कार्य कर रही है। जो की अत्यंत निंदनीय है। भाजपा सरकार ने ग्रामीण रोजगार की मांग आधारित प्राकृतिक को व्यवस्थित तरीके से कमजोर किया है तथा काम की कानूनी रूप से लागू होने वाली गारंटी को हटाने का कार्य किया है। इसका बोझ मनमाने आवंटन और कार्यकारी फसलों पर डाल दिया है। कहा कि यह करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की आजीविका पर सीधा हमला है। आजाद भारत में सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा उपायों में से ए...