चाईबासा, जून 15 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(मनरेगा) अंतर्गत संविदा आधारित पदों पर सेवाएं प्राप्त करने से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि जिला ग्रामीण विकास शाखा के अधीन केंद्र प्रायोजित मनरेगा-2005 के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक(कनीय अभियंता के समक्षक), लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के कुल 34 रिक्त पदों पर सीधी पूर्णतया संविदा के आधारित नियुक्ति की जानी है। आवेदन हेतु विभिन्न कुल 34 रिक्त पदों के लिए वांछित योग्यता सहित अन्य विस्तृत जानकारी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के वेबसाइट www.chaibasa.nic.in पर या उप वि...