हजारीबाग, जून 18 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। मनरेगा के तहत पशु शेड और बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना में सरकारी राशि के गबन के आरोप में विष्णुगढ़ बीडीओ अखिलेश कुमार ने अलपीटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले में मुखिया सुमिता देवी, मुखिया पति धनेश्वर यादव, तत्कालीन पंचायत सचिव शिव कुमार प्रसाद, बालेश्वर यादव, रमेश यादव, जागेश्वर यादव, भीखन रविदास, पवन कुमार यादव, बालेश्वर रविदास, सहदेव यादव, सामग्री आपूर्तिकर्ता मेसर्स निर्मला गोयटरी के प्रोपराइटर झमन कुमार महतो शामिल हैं। इन सभी पर अवैध तरीके से मृत व्यक्तियों के नाम पर सरकारी राशि की निकासी और फर्जी जॉब कार्ड बनाने का आरोप है। कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अलपीटो पंचायत में कुल 19 गाय/बकरी शेड योजनाएं विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए का...