सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- खेसरहा। मनरेगा योजना में हुए बदलाव को लेकर शुक्रवार को खेसरहा के बरगदवा, करमडीह जमुआर, घोसियारी व रिउना गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी जिसे अब सरकार द्वारा बढ़ा कर 125 दिन कर दिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों लाभ मिलेगा। अब इस का नाम विकसित भारत रोजगार गारंटी आजिविका मिशन (वीबी जी राम जी) हो गया है। पुरानी मनरेगा योजना में श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान 15 दिन में देने का नियम था लेकिन नई योजना में यह प्रावधान सात दिन में है। इसके अलावा कार्यों की निगरानी भी डिजिटल व्यवस्था के तहत की जाएगी। इससे योजना में पारदर्शिता व विकास कार्यों में तेजी आएगी। ऐसे सभी लोग जिनका जाबकार्ड अब तक नहीं बना है वह अपना जाब कार्ड बनवा लें।...