मैनपुरी, जनवरी 11 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मनरेगा के बदलाव के विरोध में पार्टी पदाधिकारियों ने छपट्टी स्थित आंबेडकर पार्क में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कॉर्डिनेटर प्रकाश प्रधान ने कहा कि मनरेगा के सम्मान में आज पूरे भारत में कांग्रसियों ने उपवास रखा है। भाजपा सरकार में मजदूरों पर किए गए अत्याचार का विरोध करती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में गरीब मजदूर को रोजगार की गारंटी थी। वर्तमान सरकार ने मनरेगा में परिर्वतन कर राज्यो से 40 प्रतिशत व केंद्र सरकार 60 प्रतिशत भुगतान करना तय किया है। राज्य सरकार पहले से ही कर्ज में है, तो मजदूरों का भुगतान कैसे करेगी। वर्तमान सरकार मजदूरों को गुमराह कर रही लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। ...