गोरखपुर, जनवरी 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने मनरेगा में किए जा रहे बदलावों का कड़ा विरोध किया। केंद्र सरकार पर मजदूरों और ग्राम पंचायतों के अधिकार कमजोर करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के 'मनरेगा बचाओ संघर्ष संग्राम' के तहत रवि प्रताप निषाद शनिवार को मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे। उन्होंने कोआर्डिनेटर 'मनरेगा बचाओ संघर्ष संग्राम' राजकुमार पासवान, तौकीर आलम, पानमती शर्मा और गणेश मिश्रा के साथ कैम्प कार्यालय हट्ठी माई स्थान मियां बाजार में मनरेगा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। इस दौरान सदानंद पांडेय, अजय कन्नौजिया, राजेंद्र यादव, अजय पासवान, गंगेश कुमार, मुनिराम समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी ह...