बुलंदशहर, जनवरी 21 -- अनूपशहर। मनरेगा में बदलाव कर मजदूरों के अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूर के साथ चौपाल लगाई। बुधवार को गांव सिरोरा बांगर मे मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल में न्याय पंचायत से जुड़े मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूरों को मनरेगा की जिला कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा गौड़ ने कहा कि कांग्रेस कि यूपीए सरकार ने मनरेगा योजना के तहत गरीबों को दिए गए रोजगार की गारंटी व उनके भविष्य को आर्थिक रूप से समर्थ बनाने के लिए कार्य किया था। किन्तु केंद्र सरकार योजना में बदलाव कर योजना को खत्म कर उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती है। इसी प्रकार पूर्व मे जवानों को अग्नि वीर योजना लाकर व किसानों को काले कानून लाकर, व्यापारियों को जीएसटी लाकर उनका शोषण किया गया। अध्यक्षता सलाम खा तथा संचालन ज्ञानेंद्र सिंह राघव द...