संभल, जनवरी 10 -- संभल और असमोली ब्लॉक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप सामने आया है। आरोप है कि फर्जी उपस्थिति दर्ज कर सरकारी धन की निकासी की जा रही है, जिसमें एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों का आरोप है कि कई ग्राम पंचायतों में पुरुषों को महिला श्रमिक दिखाया जा रहा है। महिलाओं के चेहरे पर घूंघट डालकर फोटो खिंचवाकर एनएमएमएस एप पर अपलोड की जा रही हैं। वहीं, मास्टर रोल में दर्ज नामों और कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों में कोई मेल नहीं है। शुक्रवार को इसको लेकर भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर मासिक बैठक की और विरोध जताया। आरोप लगाया कि बीडीओ को कई बार इ...