पटना, जुलाई 9 -- मनरेगा में कृषि कार्य को शामिल करने और इसकी मजदूरी बढ़ाने की मांग बिहार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के समक्ष रखी। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा में मजदूरी महज 245 रुपये है, जबकि श्रमिकों को दूसरे काम में 300 से अधिक मिल जाते हैं। इस कारण कहीं और काम नहीं मिलने पर ही श्रमिक मनरेगा में कार्य करने आते हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्होंने ये बातें रखीं। ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में बुधवार को हुई बैठक में ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभागों की योजनाओं पर चर्चा हुई। दोनों विभागों ने अपनी बात केंद्रीय राज्य मंत्री के समक्ष रखी। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बिहार जितना जल्दी अपनी सर्वे रिपोर्ट केंद्र को भेजेग...