जहानाबाद, अगस्त 24 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बबुलवना मे सीपीएम लोकल कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिवंगत पार्टी नेताओं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस अच्युतानंदन, राज्य कमेटी के पूर्व सदस्य राज बहादुर राय, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। मजदूरों को मनरेगा के तहत साल में 200 दिन रोजगार देने और मजदूरी 600 रुपए प्रतिदिन करने की मांग की गई। मतदाता सूची में हटाए गए नाम की जांच करने का निर्णय लिया गया। बढती महंगाई और बेरोजगारी पर चिंता जताई गई । कार्यकर्ताओं को कोश संग्रह करने का निर्देश दिया गया। मजदूर यूनियन द्वारा 25 अगस्त को अजीत धरना कार्यक्रम में जिला मुख्यालय में भाग लेने का निर्णय लिया गया जिसमें चार लेबर कोड बिल का विरोध किया जाएगा। बैठक में जिला मंत्री ...