गिरडीह, जनवरी 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में पंचायत कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मनरेगा मजदूरों के ई केवाईसी व एटीआर अपलोड करने की पंचायत वार समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित कर्मियों को जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए सोशल ऑडिट का अनुपालन प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। 60 साल से अधिक आयु वाले जॉबकार्डधारी का भौतिक सत्यापन करने, शारीरिक रूप से अक्षम जॉबकार्डधारियों का नाम हटाने के लिए ग्राम सभा से पारित करवाने, एक या दो मैंडेज का निकासी किए हुए दो वर्ष से अधिक दिन हुए योजनाओं में राशि रिकवर कर उसे बंद करने का निर्देश दिया गया। आरटीआई मामले का निष्पादन लेखा सहायक मोहम्मद दाउद को प्रतिनियुक्त किया गया। मौके पर बीपीओ गणेश कुमार, जेइ विजय उर...