मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मांगने के बावजूद काम नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूर 29 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए समाहरणालय का घेराव करेंगे। इसकी जानकारी मनरेगा वॉच के जिला समन्वयक संजय सहनी ने दी। उन्होंने बताया कि एक तरह सरकार मांगने के बावजूद रोजगार नहीं दे रही है और दूसरी ओर इसका नाम बदलकर अधिक दिन रोजगार देने का वादा कर रही है। पहले से ही निर्धारित 100 दिन की जगह एक मजदूर को औसतन 20 से 25 दिन का ही काम मिल पा रहा है। यही नहीं किए गए मजदूरी का भुगतान पाने के लिए भी मजदूरों को छह से आठ महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ऐसी व्यवस्था करें कि मजदूरों को निर्धारित गारंटेड दिनों का काम तो मिले ही, साथ ही समय पर मजदूरी का भुगतान भी सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए समय पर जिलों को योजना जनित फंड की रा...