भभुआ, जून 15 -- पेज चार की एक नजर खबर मनरेगा भवन में दिखने लगी दरारें रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार द्वारा निर्मित मनरेगा कार्यालय के भवन में दरारें दिखने लगी हैं। इसकी भवन के विभिन्न कमरों में बैठकर विभागीय अधिकारी व कर्मी कार्यों का निष्पादन करते हैं। इस भवन का निर्माण करीब तीन साल पहले कराया गया है। लेकिन, पांच साल की अवधि पूरी किए बिना ही इसमें जगह-जगह दरार दिखने लगी है। लोगों का कहना हैं कि प्राक्कलन के अनुसार भवन का कार्य नहीं हुआ है। कचरे से भरी बेलांव बाजार की नाली रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में विधायक मद से निर्मित नाली से इन दिनों जलनिकासी अवरूद्ध हो गई है। कारण कि यह नाली कचरे से भर गई है। इसकी सफाई नहीं कराई जा रही है। इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली से ओवरफ्लो ह...