बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। मनरेगा की योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से आहूत आंदोलन के मद्देनजर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन चलाया। आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी कर रहे थे। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार लगातार गांधी जी के विचारों को तिरस्कृत कर रही है। यह सरकार देश में गोडसे की विचारधारा को लागू करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी गोडसेवादी विचारधारा वाली उनके चेहरे को पूरे भारत में बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना को बरकरार रखने के लिए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास क...