आगरा, जनवरी 20 -- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी की मनरेगा कार्डधारक चौपाल सहावर के बड़ा गांव कोटरा में हुई। कांग्रेसजनों ने मनरेगा मजदूरों को सरकार की नई योजना की खामियां गिनाईं और मनरेगा योजना को जारी रखने के लिए कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन में सहभागिता की अपील की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि मनरेगा योजन को खत्म करके भाजपा सरकार मजदूरों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। मनरेगा जिला कॉआर्डिनेटर मुनेन्द्र पाल सिंह राजपूत ने कहा भाजपा सरकार में हर ओर भ्रष्टाचार है। मनरेगा योजना को समाप्त कर बीवीजीरामजी योजना शुरू कर दी है। इस योजना से मनरेगा मजदूरों को खासा नुकसान होगा। उन्होंने मनरेगा मजदूरों को जागरूक कर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने को प्रेरित किया। अली हसन सोहराब, अमित कुमार यादव एडवोकेट, दीप...