साहिबगंज, जनवरी 11 -- साहिबगंज। मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान के नेतृत्व में रविवार को यहां गांधी चौक पर महत्मा गांधी की प्रतिमा के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास रख विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा के नाम बदले जाने का विरोध किया। उपवास कार्यक्रम से पहले जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास कर केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह आंदोलन केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना को कमजोर करने, मजदूरों की मजदूरी में देरी, कार्य दिवसों में कटौती व भुगतान में अनियमितता के विरोध में आयोजित किया गया। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि मनरेगा...