जामताड़ा, जनवरी 10 -- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आज उपवास पर बैठेंगे जिला के कांग्रेसी जामताड़ा, प्रतिनिधि। यूपीए सरकार द्वारा लागू किया गया महात्मा गांधी राष्ट्रीय चामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मनरेगा बचाओ संग्राम शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्र लेख एवं गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कोर्ट रोड स्थित स्वास्थ्य मंत्री की आवास पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा एक अधिकार आधारित कानून है जो प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मजदूरी रोजगार की मांग करने का वैधानिक अधिकार देता है। लेकिन नया वीबी-जीआरएएम-जी अधिनियम इस पूरे ढांचे से एक मौलिक विचलन है। जिसका कांग्रेस कमेटी पुरजोर विरोध करती है और इसके विरुद्ध पूरे देश में जनव्यापी आंद...