गंगापार, जनवरी 16 -- शुक्रवार को बेरावां गांव में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल संपन्न हुई। कार्यक्रम गंगापार के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में आयोजित किया गया। संचालन महासचिव ब्लॉक प्रभारी विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि मल्लिका अर्जुन खड़गे, अजय राय के निर्देश पर गांव-गांव चौपाल के माध्यम से मनरेगा की नीतियों को बताया जा रहा है। और गंगापार के प्रत्येक ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन होगा।जिसमें राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से आशीष पांडेय पीसीसी सदस्य पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पाल, अमर बहादुर सरोज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...