आरा, जनवरी 11 -- आरा, निज प्रतिनिधि । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) बचाओ अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय शहीद भवन आरा में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक राम ने की। जिलाध्यक्ष राम ने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए दया नहीं, उनका संवैधानिक अधिकार है। मोदी सरकार इस अधिकार को छीनकर मजदूरों को फिर से असुरक्षा और भुखमरी की ओर धकेलना चाहती है। प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि मनरेगा पर हमला गरीब, मजदूर और किसान पर सीधा हमला है। उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध एकजुटता प्रदर्शित करते हुए संकल्प लिया कि वे मनरेगा मजदूरों के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे। कार्यक्रम में डॉ. ...