औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा ने मनरेगा कानून की पुनर्बहाली एवं बुलडोजल कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को औरंगाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के प्रखंड सचिव विजय राम एवं निर्माण मजदूर यूनियन के नेता अवधेश गिरी के नेतृत्व में धर्मशाला मोड़ से मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया। नेताओं ने कहा कि मनरेगा कानून दलित वंचितों और ग्रामीण मजदूरों के संघर्ष का प्रतिफल था। कई वर्षों तक ऐसे जनसंगठनों के जरिए अभियान चलाया गया। देश के बौद्धिक समूहों एवं ट्रेड यूनियनों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी। संसद में पेश ड्राफ्ट बिल को प्रवर समिति में भेजा गया। इस प्रक्रिया से गुजरते हुए संसद ने सर्वसम्मति से इस कानून को पास किया। दुनिया में चर्चित इस कानून ने भारत के ग्रामीण गरीबों को ब...