गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद बांसगांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खमुहा भट्ट में मनरेगा के कार्यों की जांच के दौरान विवाद हो गया। जांच के समय कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद दोनों पक्ष बांसगांव थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...