गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के खिलाफ जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने सरजू पांडेय पार्क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्क से जुलूस निकालकर कांग्रेसी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीआरओ आयुष चौधरी को सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भाजपा सरकार का यह कदम कोई सामान्य विधायी प्रक्रिया नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और वंचितों के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है। मनरेगा जैसे ऐतिहासिक अधिकार आधारित कानून को कमजोर करना दरअसल गरीबों से काम का अधिकार छीनकर उन्हें केंद्र सरकार की दया और कृपा पर निर्भर बनाने की साजिश है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मनरेगा से महात्मा गांधी का ...