सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- सीतामढ़ी। मनरेगा कानून को निरस्त करने के विरुद्ध राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित स्मार पत्र प्रभारी डीएम संजीव कुमार को कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में सौंपा। राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो. अफाक खान, अधिवक्ता संजय कुमार बिररख, मो. शम्स शाहनवाज, डॉ. राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह, रामू मिश्रा, आफताब अंजुम, सेराज अहमद, सुमन शर्मा, रितु ठाकुर आदि के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त करने के मकसद से प्रस्तावित काला बिल के खिलाफ हस्तक्षेप कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को हटाने ...