बुलंदशहर, जनवरी 23 -- कांग्रेस की मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत अगौता ब्लॉक के गांव ढकोली में बुधवार को चौपाल का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद चौपाल में बड़ी संख्या में मजदूरों और ग्रामीणों ने भाग लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। चौपाल की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि कांग्रेस ने गांवों के गरीबों और मजदूरों के उत्थान के लिए मनरेगा कानून बनाया था, जिससे सम्मान के साथ रोजगार की गारंटी मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने ग्राम पंचायतों के अधिकार सीमित कर मजदूरों के शोषण का रास्ता खोल दिया है। प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव ने कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम मजदूरों और ग्रामीण गरीबों को बचाने का कांग्रेस का संकल्प है। उन्...