बिहारशरीफ, जून 15 -- मनरेगा के 56 कर्मियों का सामूहिक तबादला तीन साल से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों की हुई बदली हिन्दुस्तान संवाददाता। तीन साल से एक ही स्थान पर जमे मनरेगा से जुड़े कुल 56 कर्मियों का डीएम आरिफ अहसन ने एक साथ सामूहिक तबादला कर दिया है। जिन कर्मियों का कार्यकाल तीन साल से कम अवधि का है, उन्हें उसी स्थान पर रहने दिया गया। डीडीसी संजय कुमार ने बताया कि तबादला किये जाने के 48 घंटों के भीतर नये पदस्थापन वाले स्थल पर योगदान देने को कहा गया है। जिला में कुल 49 पंचायत रोजगार सेवक कार्यरत है। इनमें से 33 पीआरएस एक ही जगह पर तीन साल से तैनात थे। सभी 33 पीआरएस को दूसरी पंचायतों में तबादला किया गया है। वहीं, 8 पंचायत तकनीकि सहायकों को भी इधर से उधर किया गया है। मनरेगा कार्यालय में तैनात 5 जूनियर इंजीनियरों को एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड ...