प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मनरेगा के स्थान पर विकसित भारत जी राम जी विधेयक लाए जाने के खिलाफ सोमवार दोपहर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। उनके हाथों में महात्मा गांधी की तस्वीर वाली तख्तियां थी। हाशमी ने कहा कि नई योजना से गांवों का नुकसान होगा। हाजिरी एप से होगी, नेटवर्क नहीं तो हाजिरी नहीं तो पैसा नहीं। इस दौरान यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी, मुकुंद तिवारी, अफरोज अहमद, प्रदीप द्विवेदी, अरशद अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...