गोड्डा, जनवरी 20 -- बसंतराय। बसंतराय केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के नाम में बदलाव किए जाने के फैसले बसंतराय प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सत्याग्रह धरना आयोजित कर अपना विरोध दर्ज कराया। सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर प्रखंड कार्यालय के सामने आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। धरना स्थल पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के नाम बदलकर महात्मा गांधी की ऐतिहासिक भूमिका और उनके विचारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने इसे केवल प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि वैचारिक हमला बताते हुए कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब और मजदूर परिवारों के लिए जीवन रेखा है, जिसे राजनीतिक प्रयोगशाला नहीं बनाया जाना चाहिए...