हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के निर्णय के विरोध में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया। यह कार्यक्रम गांधी प्रतिमा पुलिस लाइन के निकट हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के सम्मानजनक रोजगार का आधार है। महात्मा गांधी के नाम को हटाना उनके विचारों और गरीबों के अधिकारों पर हमला है, जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि भाजपा को नाम बदलने की राजनीति बंद करनी चाहिए। योजनाओं के नाम बदलने से न जनता को रोजगार मिलता है और न महंगाई या बेरोजगारी कम होती है। मनरेगा का नाम बदलना असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका...