चंदौली, जुलाई 7 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लेहरा खास गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। कार्य के लिए 10 मजदूर लगाए गए हैं जबकि 360 मजदूरों का मस्टरोल भरा जा रहा है। जिससे शहाबगंज विकासखंड में सरकार के विकास कार्य की योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए मुहैया कराया जाता है। शहाबगंज विकासखंड में कुल 72 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें अधिकतर ग्राम पंचायत की कामोवेश स्थिति यही है। जिसका उदाहरण लेहरा खास ग्राम पंचायत है। इन दिनों यहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत के द्वारा चकरोड़ तथा सड़क के पटरी मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमें क्षेत्र पंचायत द्वारा गांव ...