कौशाम्बी, जनवरी 21 -- जिले में मनरेगा अन्तर्गत कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन करने के लिए जल्द ही नीति आयोग की टीम दस्तक देगी। इस दौरान टीम का भरपूर सहयोग करने के लिए अपर आयुक्त मनरेगा लखनऊ ने डीएम को पत्र भेजा है। मनरेगा अन्तर्गत कराये गए कार्यों, मजदूरों को दिए गए रोजगार, एमआईएस रिपोर्ट, परिसम्पत्तियों का विवरण, मस्टर रोल, जॉब कार्ड, भुगतान विवरण आदि का स्थलीय सत्यापन करने के लिए जिले में जल्द ही डीएमईओ, नीति आयोग, डेलायटी, ओआरजी इंडिया की संयुक्त टीम आएगी। टीम के आगमन को लेकर अपर आयुक्त मनरेगा लखनऊ अमनदीप डुली संजीदा हैं। उन्होंने टीम के सहयोग को लेकर डीएम व कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक टीम के सदस्य कभी भी जिले में आ सकते हैं। जिले में आगमन होने पर उन्होंने का टीम का अपेक्षित सहयोग कर...