रांची, सितम्बर 10 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक बीडीओ मो अनीश की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने रोजगार सेवक और संबंधित अधिकारियों को दीदी बाड़ी, आम की बागवानी सहित मनरेगा की योजनाओं का समय रहते जियो टैगिंग कर शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड हटाते हुए मजदूरों का सत्यापन करने को कहा। इसके अतिरिक्त 13 सितंबर को लाभुकों को गृह प्रवेश कराने सभी प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश जारी किया है। बैठक में प्रखंड बीपीआरओ रईस मलिक, सभी पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...