जहानाबाद, जनवरी 11 -- शहर स्थित गांधी पुस्तकालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप बैठे कांग्रेसी भाजपा सरकार को गांधी जी से ही नफरत है। इसलिए उनका इस योजना से हटा दिया है अरवल निज संवाददाता।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में चल रहे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत अरवल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अरवल गांधी पुस्तकालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष उपवास जिलाध्यक्ष डॉक्टर धनंजय शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस उपवास कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए। जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना से जिस प्रकार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाया गया है, वह बिल्कुल ही गलत है और गांधीजी को अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया है। भाजपा सरकार को गांधी जी से ही नफरत है। इसलिए उनका इस योजना से हटा दिया...