कानपुर, दिसम्बर 26 -- झींझक। विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबीजी राम जी अधिनियम 2025 से संबंधित ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने श्रमिकों जानकारी दी। संसद द्वारा हाल ही में पारित किया गए विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबीजी राम जी ग्रामीण परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इस नए अधिनियम में रोजगार की गारंटी 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है, योजना से ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार पाने में सहूलियत मिलेगी। बेरोजगारी भत्ता का अधिकार, लेकिन विकसित भारत जी राम जी अब यदि काम मांगने पर कार्य नहीं मिले, तो बेरोजगारी भत्ता स्वत: मिलेगा। इससे रोजगार का अधिकार अब वास्तव में कानूनी अधिकार बन गया है। समय पर मजदूरी भुगतान कई बार मजदूरी में देरी होने की शिकायतें मिलती थीं...