जहानाबाद, जनवरी 10 -- मनरेगा बिल की पुन: वापसी के लिए कांग्रेस लगातार चलाया आंदोलन कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रखंडों में बनाया गया प्रभारी जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में मनरेगा बचाओ संग्राम को सफल बनाने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक संजय भारती ने कहा कि आरएसएस और उसका समर्थन करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महात्मा गांधी के नाम पर चलने वाली मनरेगा का नाम बदलकर वीबी जी राम जी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना जो गरीब मजदूरों को काम की गारंटी देता था उसे 100 दिन काम मिलना सुनिश्चित करता था। इसके लिए 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी उसे खत्म कर दिया गया और उसके जगह जी राम जी लाया गया ...