रांची, जनवरी 15 -- खूंटी, संवाददाता। जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष आनंद कुमार की अध्यक्षता में बीबी जी राम जी अधिनियम-2025 के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा महामंत्री मनोज सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा और खूंटी जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिनियम के प्रावधानों को बूथ और पंचायत स्तर तक पहुंचाने की रणनीति तय करना था। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि बीबी जी राम जी बिल-2025 को प्रत्येक बूथ और पंचायत स्तर तक पहुंचाकर आम जनता को इसके लाभों की जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम मनरेगा की पूर्व की कमियों को दूर...