कोडरमा, अगस्त 27 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सभागार में मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण सह प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2023-24 में संचालित योजनाओं का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई किया गया। इसमें प्रखंड के सभी 15 पंचायतों का पंचायत से प्राप्त विभिन्न मुद्दों पर सुनवाई की गई व मामलों का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास अधिकारी सुमित कुमार मिश्रा व चंदवारा प्रमुख मंजू देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जनसुनवाई में ज्यूरी सदस्य के रूप में मनरेगा लोकपाल कोडरमा डीआरपी व प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे। समाचार लिखे जाने तक शाम 7 बजे तक कार्यक्रम जारी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...