कौशाम्बी, जनवरी 11 -- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अध्यक्षता भरवारी स्थित कैम्प कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार पर मनरेगा का ना बदलने के साथ-साथ योजना को खत्म किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार देश की आजादी के लिए जान देने वाले महात्मा गांधी की नहीं हुई तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता से उसका कितना लगाव है। कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' की शुरुआत की जा रही है। मनरेगा जो कांग्रेस के शासन काल में शुरू की गई थी यह योजना भारत की एक प्रमुख ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का अकुशल शारीरिक काम (मजदूरी) प्रदान क...