अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदले जाने को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने विरोध जताया। सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शहर अध्यक्ष ने कहा कि योजना महात्मा गांधी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2005 में शुरू की थी। ताकि ग्रामीण भारत में गरीबों, मजदूरों, किसानों को सम्मानजनक रोजगार की गारंटी मिल सके। महात्मा गांधी के ग्रामीण विकास एवं आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों पर आधारित योजना करोड़ों ग्रामीण परिवारों की आजीविका का सहारा बनी हुई है। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मनरेगा को निरस्त कर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन नाम से बदलने का ...