मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर,संवाददाता । मनरेगा का नाम बदले जाने से नाराज जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सभा कर भाजपा सरकार की आलोचना की। सभा के बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को पत्रक सौंपा। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार महात्मा गांधी का नाम मिटाने पर तुली हुई है। मनरेगा यूपीए की सरकार में ऐतिहासिक क्रांतिकारी कदम था। इसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिल रहा था। भाजपा सरकार इस योजना का नाम बदलने के साथ ही गरीबों का रोजगार भी अब छीनना चाहती है। केंद्र सरकार केवल नाम बदलने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विश्व के सबस...