लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने बुधवार को मनरेगा की जगह लाये गए विकसित भारत- गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम (जी राम जी) के खिलाफ शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने नए अधिनियम को वापस लिए जाने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के प्रधान महासचिव संदीप पांडेय ने कहा कि मनरेगा में मजदूर के काम मांगने पर काम दिए जाने का प्राविधान था। जबकि नए अधिनियम में यह सरकार तय करेगी कि कहा, कितना और किस तरह का काम, कितने मजदूरों को दिया जाए। उन्होंने रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अनिल मिश्र, सलीम खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...