गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने और इस योजना के स्वरूप में बदलाव करने के विरोध में रविवार को गुरुग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। न्यू कॉलोनी मोड़ पर आयोजित इस मौन सत्याग्रह का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने किया। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंह पर पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। सत्याग्रह के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंकज डावर ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा कांग्रेस की एक ऐसी ऐतिहासिक योजना है जिसने देश के करोड़ों गरीबों को दो वक्त की रोटी और रोजगार की गारंटी दी। डावर ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर ...